• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
Written By समय ताम्रकर

कहां हुई थी धर्मेन्द्र – हेमा मालिनी की पहली मुलाकात?

धर्मेन्द्र
PR

धर्मेन्द्र-हेमा मालिनी की पहली मुलाकात के.अब्बास की कला फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर पर हुई थी। सिनेमाघर में एक कॉर्नर की सीट पर हेमा बैठी थी। धर्मेन्द्र जैसे ही अंदर आए अकेली हसीना को देखते ही रह गए थे। शायद पहली नजर में ही ही-मैन धरम स्वपन सुंदरी को दिल दे बैठे थे।