• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
Written By समय ताम्रकर

आर.डी‍. बर्मन ने भी चुराई थी कई धुनें?

आरडी बर्मन
PR
जब इंटरनेट और मोबाइल का जमाना नहीं था तब एक देश से दूसरे देश में चीजें आने में बरसों लग जाते थे और कई बार तो पता भी नहीं चलता था, लेकिन अब दुनिया का कोई कोना अछूता नहीं रह गया है। पोस्टर की डिजाइन चुराओ या गाने की धुन, फौरन पकड़ में आ जाता है।

युवाओं के पसंदीदा संगीतकार राहुल देव बर्मन पर भी आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने कुछ हिट गानों की धुन, जैसे- अंधेरा जब होता है, मेहबूबा-मेहबूबा, ओ मारिया, दिलबर मेरे कब तक मुझे, की धुनें चुराई थी।

यहां पर जो वीडियो द्वारा दिया जा रहा है (जिसे रूपम खंगर ने बनाया है), उसमें आरडी द्वारा बनाए गए गानों के साथ वो गाने भी हैं जिसे आरडी ने कॉपी किया। इससे आरडी की छवि थोड़ी धूमिल जरूर होती है, लेकिन बतौर संगीतकार उनकी महत्ता कम नहीं होती है। उन्होंने कई मौलिक धुनें भी बनाई हैं। आरडी के पहले भी कई प्रसिद्ध संगीतकारों पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं।