मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zero, Katrina Kaif, Abhay Deol, Shah Rukh Khan
Written By

ज़ीरो में इस देओल के साथ रोमांस करेंगी कैटरीना कैफ

ज़ीरो
शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' लगातार विभिन्न कारणों से चर्चाओं में बनी हुई है। आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में किंग खान एक बौने का रोल अदा कर रहे हैं। अपने लंबे करियर में शाहरुख ने इस तरह की भूमिका कभी अदा नहीं की। 
 
फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं। शाहरुख-कैटरीना और अनुष्का इसके पहले 'जब तक है जान' में साथ काम कर चुके हैं जो यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित अंतिम फिल्म थी। 
 
फिल्म में कैटरीना और अनुष्का के किरदार भी दिलचस्प हैं। अनुष्का जहां वैज्ञानिक बनी हैं वहीं कैटरीना कैफ फिल्म स्टार हैं और पियक्कड़ हैं। 


 
खबर है कि इस फिल्म से अभय देओल को भी जोड़ा गया है जो फिल्म में छोटे-से किरदार में दिखाई देंगे। अभय देओल फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। लंबे समय से अभय बड़े परदे से गायब हैं और इस फिल्म के जरिये उनके फैंस को उन्हें देखने का अवसर मिलेगा। 
 
फिल्म में श्रीदेवी ने भी एक गाना किया है। अक्टोबर में ही उन्होंने आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर और शाहरुख खान के साथ एक गाना शूट किया था। श्रीदेवी बड़े परदे पर अंतिम बार 'ज़ीरो' में दिखाई देंगी। 
 
यह फिल्म इस वर्ष 21 दिसम्बर को रिलीज होगी। शाहरुख के करियर के लिए यह फिल्म काफी अहम है क्योंकि इस स्टार की पिछली कुछ फिल्में बुरी तरह असफल रही हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की फिल्म में कैटरीना कैफ का होगा गाना