मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Loveratri, Song
Written By

सलमान खान की फिल्म में कैटरीना कैफ का होगा गाना

सलमान खान की फिल्म में कैटरीना कैफ का होगा गाना - Salman Khan, Katrina Kaif, Loveratri, Song
अपने जीजा आयुष शर्मा को लेकर सलमान खान 'लवरात्रि' नामक फिल्म बना रहे हैं। सलमान इस फिल्म को सफल होते देखना चाहते हैं, इसलिए वे फिल्म को बेहतर बनाने का कोई असर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। 
 
सलमान जानते हैं कि फिल्म में नए कलाकार हैं। नए कलाकारों को लेकर फिल्म बनाना हमेशा जोखिम भरा रहता है। शायद इसीलिए सलमान फिल्म से कैटरीना कैफ को भी जोड़ रहे हैं। 
 
बॉलीवुड के खबरचियों ने जानकारी दी है कि 'लवरात्रि' में कैटरीना कैफ का स्पेशल सांग दिखाई दे सकता है। पिछले दिनों सलमान ने इस बारे में कैटरीना से बात भी की। 
 
फिल्म सलमान की है तो कैटरीना भला कैसे ना कह सकती हैं। उन्होंने फौरन कहा कि वे खुद इस फिल्म में गाना करने के लिए उत्साहित हैं। 
 
सलमान का मानना है कि कैटरीना के गाने के कारण इस फिल्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाएंगे और अच्छा-खासा प्रचार हो जाएगा। 
 
कैटरीना पर फिल्माए अधिकांश गाने हिट भी रहते हैं। 
ये भी पढ़ें
मां श्रीदेवी के बगैर जन्मदिन ऐसे मनाया जाह्नवी कपूर ने