• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zaheer iqbal father ratansi iqbal breaks silence on sonakshi sinha converted to islam
Last Modified: शनिवार, 22 जून 2024 (15:10 IST)

क्या जहीर इकबाल संग शादी के लिए सोनाक्षी सिन्हा बदलेंगी अपना धर्म? एक्ट्रेस के होने वाले ससुर ने दिया जवाब

zaheer iqbal father ratansi iqbal breaks silence on sonakshi sinha converted to islam - zaheer iqbal father ratansi iqbal breaks silence on sonakshi sinha converted to islam
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी है। दोदों के धर्म अलग-अलग होने की वजह से इस शादी की खूब चर्चा हो रही है। सोनाक्षी और जहीर रजिस्टर्ड मैरिज कर रहे हैं। 
 
यह भी बहस शुरू हो गई है कि जहीर संग शादी के लिए सोनाक्षी सिन्हा को अपना धर्म बदलना पड़ेगा। वहीं अब जहीर इकबाल के ‍पिता इकबाल रतनसी ने सोनाक्षी के धर्म परिवर्तन को लेकर हो रही बातों पर चुप्पी तोड़ी है। 
 
फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत के दौरान इकबाल रतनसी से जब होने वाली बहू सोनाक्षी सिन्हा के धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया। इकबाल ने कहा, ये बात पक्की है कि वो अपना धर्म परिवर्तन नहीं कर रही हैं। 
 
उन्होंने अपने बेटे और होने वाली बहू को लेकर कहा, दोनों का मिलन दिलों का मिलन है। इसमें धर्म की कोई भूमिका नहीं है। मैं मानवता पर यकीन करता हूं। हिंदू लोग भगवान को भगवान कहते हैं और मुसलमान अल्लाह करते हैं। लेकिन आखिरकार हम सभी इंसान है। मेरा आशीर्वाद जहीर और सोनाक्षी के साथ है। 
 
वहीं सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर इकबाल ने कहा, ये न तो हिंदू शादी होगी और न ही मुस्लिम। ये एक सिविल मैरिज होगी। हिंदू-मुस्लिम एक्ट के तहर ये रजिस्टर मैरिज ब्रांदा स्थित जहीर इकबाल के घर पर होगी। 
ये भी पढ़ें
टीवी शो उड़ने की आशा के 100 एपिसोड पूरे होने पर परी भट्टी ने जताई खुशी, बोलीं- मुझे बहुत गर्व है...