1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Yuvraj Singh, Hazel Keech
Written By

युवराज सिंह ने हेज़ल कीच के साथ शादी की तारीख की तय

युवराज सिंह
हाल ही में गीता बसरा से विवाह रचाने वाले क्रिकेटर हरभज‍नसिंह के युवराज सिंह अच्छे दोस्त हैं और दोस्त की गृहस्थी बसते देख शायद युवराज भी अब शादी करना चाहते हैं। 
सूत्रों के मुताबिक शादी की तारीख तय हो गई है। पहले ये 13 दिसम्बर को होने वाली थी, लेकिन किसी कारणों से टल गई। अब ये फरवरी के मध्य में होगी, जिसका खुलासा कुछ दिनों में युवराज करेंगे। 
 
युवराज सिंह का नाम किम शर्मा, दीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा आदि से जुड़ चुका है। बताया जा रहा है कि वे इन हेज़ल के साथ डेटिंग कर रहे हैं। हेज़ल को दर्शकों ने 'बॉडीगार्ड' में देखा था जिसमें उन्होंने करीना कपूर की दोस्त की भूमिका निभाई थी।