शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yo yo honey singh and milind gaba new song paris ka trip released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (12:51 IST)

यो यो हनी सिंह और मिलिंद गाबा का गाना 'पेरिस का ट्रिप' हुआ रिलीज

यो यो हनी सिंह और मिलिंद गाबा का गाना 'पेरिस का ट्रिप' हुआ रिलीज | yo yo honey singh and milind gaba new song paris ka trip released
बॉलीवुड के फेमस सिंगर यो यो हनी सिंह और मिलिंद गाबा का गाना 'पेरिस का ट्रिप' रिलीज हो गया है। मिलिंद गाबा और यो यो हनी सिंह पहली बार इस गाने के जरिए एक साथ आ रहे हैं। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 

 
इस गाने को मिलिंद गाबा, असली गोल्ड और यो यो हनी सिंह ने लिखा है। मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित 'पेरिस का ट्रिप' का संगीत वीडियो ग्लिट्ज़, ब्लिंग, टॉप मॉडल और सैकड़ों डांसर्स के साथ बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है।
 
गाने को लेकर भूषण कुमार ने कहा, 'पेरिस का ट्रिप' दो कलाकारों के बीच एक शानदार कोलैबोरेशन है, जो म्यूजिक में अपने इंडिविजुअल स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। दोनों की आवाज़ भी बहुत अलग है और फिर भी एक डीप कनेक्शन साझा करते हैं जो पेरिस का ट्रिप में नज़र आता है।
 
हनी सिंह ने कहा, मिलिंद गाबा मेरे भाई की तरह हैं और मैं बहुत खुश हूं कि प्रशंसकों को आखिरकार हमें एक साथ देखने का मौका मिल रहा है। इस ट्रैक को बनाते वक्त और संगीत वीडियो की शूटिंग के दौरान हमने खूब मज़े किए। 'पेरिस का ट्रिप' एक बड़ी पार्टी की तरह लगा।
 
मिलिंद गाबा ने कहा, हनी सिंह ने बहुत ही जबरदस्त वापसी की है। मैं उन्हें 'शेर' कहता हूं और एक कलाकार के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं और उनसे बेहद प्यार करता हूं। मैं बेहद उत्साहित हूं कि हमने इस ट्रैक के लिए एक साथ काम किया है, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।
 
मिहिर गुलाटी ने कहा, 'पेरिस का ट्रिप' का मुख्य आकर्षण यो यो हनी सिंह और मिलिंद गाबा के बीच की बॉन्डिंग है। यह गीत अपने दृष्टिकोण में आधुनिक है लेकिन फिर भी अपनी जड़ों से जुड़ा है। पेरिस का ट्रिप उनके प्रशंसकों के लिए एक निश्चित शॉट ट्रीट है।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
गॉडफादर फिल्म समीक्षा: फिल्म पर भारी चिरंजीवी का स्टारडम