बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yami gautam ties the knot with director aditya dhar shares a wedding photo
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (18:16 IST)

निर्देशक आदित्य धर संग शादी के बंधन में बंधी यामी गौतम, शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीर

निर्देशक आदित्य धर संग शादी के बंधन में बंधी यामी गौतम, शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीर | yami gautam ties the knot with director aditya dhar shares a wedding photo
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने शादी रचा ली हैं। उन्होंने निर्देशक आदित्य धर संग सात फेरे लिए हैं। यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की खबर फैंस के साथ शेयर की है। 

 
यामी गौतम ने अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में यामी और आदित्य शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। लाल रंग के शादी के जोड़े में यामी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए यामी ने लिखा, तुम्हारी रोशनी के साथ, मैंने प्यार करना सीखा। हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ, हम आज चुनिंदा लोगों के बीच शादी के बंधन में बंध गए। 
 
उन्होंने लिखा, हमने इस खास मौके को अपने करीबियों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। हम आज दोस्ती और प्यार की एक नई शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे में आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है। प्यार- यामी और आदित्य।
 
इस न्यूली वेड कपल की वेडिंग तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यामी के इस पोस्ट पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर इस नए कपल को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।