गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. where was kareena kapoor when saif ali khan was attacked by thieves
Last Updated : गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (13:07 IST)

सैफ अली खान पर हमले के पहले पार्टी कर रही थी करीना कपूर खान

सैफ अली खान पर हमले के पहले पार्टी कर रही थी करीना कपूर खान - where was kareena kapoor when saif ali khan was attacked by thieves
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसे एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को 6 जगह चोटें आई हैं। अभी तक हमला करने वाले शख्स का पता नहीं चला है। यह भी पता नही चला है कि वह घर में घुसा किस इरादे से था। 
 
इस हादसे के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस वक्त एक्टर पर हमला हुआ, वो अपने बांद्रा वाले घर में थे। इस घर में सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर खान और दो बच्चे तैमूर और जेह के साथ रहते हैं। एक्टर पर हमला उनके बच्चों के कमरे में ही हुआ। 
 
हमले के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर और दोनों बच्चे घर पर ही थे। इस हमले में सैफ और उनकी एक मेड को चोट आई है। इसके अलावा एक्टर का पूरा परिवार सुरक्षित है। 
 
इस हादसे के पहले करीना अपनी बहनों के साथ पार्टी कर रही थीं। करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ पार्टी एंजॉय कर रही थीं। करीना कपूर खान ने हमले से पहले एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इसमें टेबल पर कुछ ड्रिंक रखी हुई दिख रही है। इस फोटो को करिश्मा कपूर ने शेयर किया था, जिसके बाद करीना ने भी उसी फोटो को री-शेयर किया।
 
पुलिस ने बताया कि कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया और नौकरानी से बहस करने लगा। जब अभिनेता ने बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान पर छह बार चाकू से हमला किया गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है। डॉ. नितिन डांगे (सर्जन), डॉ. लीना जैन, डॉ. निशा गांधी, डॉ. कविता श्रीनिवास (इंटेसिविस्ट) और डॉ. मनोज देशमुख उनका इलाज कर रहे हैं।
 
वहीं सैफ अली खान की टीम ने एक बयान में बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर की एक मेड (काम करने वाली) अरियामा फिलिप भी जख्मी हुई है। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।