वेबदुनिया : बॉलीवुड सर्वेक्षण 2015
इस साल कई सितारों ने रुपहले परदे को अपनी अदाकारी से जगमगाया। सलमान बजरंगी भाईजान बने तो शाहरुख दिलवाले, इनके बीच बाहुबली ने अपनी ताकत दिखाई। दीपिका ने पीकू और मस्तानी बन अभिनय के जौहर दिखाए तो प्रियंका की धूम बॉलीवुड से हॉलीवुड तक जा पहुंची। फिल्म और फिल्म कलाकारों के पूरे साल का लेखा-जोखा अब सामने है और हम लाए हैं अपने पाठकों के लिए मौका जहां वे चुन सकेंगे साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ हीरो, सर्वश्रेष्ठ हीरोइन, सेक्सी हीरोइन और सबसे घटिया फिल्म। तो थोड़ा समय दीजिए और दे डालिए इन सवालों के जवाब। ध्यान रहे... कहीं आपका पसंदीदा कलाकार या फिल्म पीछे न रह जाए।