शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Web Series The Freelancer The Conclusion release date out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (17:36 IST)

'द फ्रीलांसर : द कन्क्लूजन' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन होगी रिलीज

'द फ्रीलांसर : द कन्क्लूजन' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन होगी रिलीज | Web Series The Freelancer The Conclusion release date out
The Freelancer The Conclusion : मोहित रैना कीवेब सीरीज 'द फ्रीलांसर' इ: साल सितंबर महीने में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस सीरीज के पहले सीजन की सफलता के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट 'द फ्रीलांसर : द कन्क्लूजन' लेकर आ रहे हैं।
 
'द फ्रीलांसर : द कन्क्लूजन' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। शिरीष थोराट की किताब 'ए टिकट टू सीरिया' पर आधारित यह सीरीज भाव धूलिया द्वारा निर्देशित और शीतल भाटिया द्वारा निर्मित है। यह शो आलिया को मौत से बचाने की यात्रा को दर्शाता है, इस धारावाहिक में मोहित रैना, अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर और कश्मीरा परदेशी ने अभिनय किया है। 
 
सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोककेन, गौरी बालाजी, नवनीत मलिक, मंजिरी फडनिस और सारा जेन डायस जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं। 'द फ्रीलांसर : द कन्क्लूजन' 15 दिसंबर 2023 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। सीरीज के सभी एपिसोड़ एक साथ रिलीज किए जाएंगे। 
 
निर्माता शीतल भाटिया ने शो की सफलता आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पहले चार एपिसोड को उनके पैमाने और प्रदर्शन के लिए काफी सराहना मिली। यह सीरीज दर्शकों को आलिया और अविनाश कामथ की रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी, जो आलिया को बचाने के लिए सब कुछ जोखिम में डालते हैं।
 
मोहित रैना ने कहा, अविनाश कामथ का किरदार हर एपिसोड के साथ बड़ा हुआ है, अपनी खुद की उथल-पुथल का अनुभव कर रहा है। उम्मीद है कि यह सीरीज़ अपने तेज़-तर्रार एक्शन और मनोरंजक सस्पेंस के साथ दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्रत्येक को कभी न कभी बॉडी शेमिंग का सामना करना ही पड़ता है: अनुपमा सोलंकी