सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boos 17 ankita lokhande done pregnancy test tells vicky her period is missing
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (15:40 IST)

'बिग बॉस 17' के घर हुआ अंकिता लोखंडे का प्रेग्नेंसी टेस्ट, पति से बोलीं- मुझे घर जाना है...

'बिग बॉस 17' के घर हुआ अंकिता लोखंडे का प्रेग्नेंसी टेस्ट, पति से बोलीं- मुझे घर जाना है... | bigg boos 17 ankita lokhande done pregnancy test tells vicky her period is missing
Ankita Lokhande Pregnancy Test: 'बिग बॉस 17' के घर में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच झगड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों अंकिता लोखंडे ने रिंकू धवन और जिगना वोरा से बात करते हुए कहा था कि उन्हें हर शाम उल्टी जैसा महसूस होता है और खट्टा खाने का मन करता है। 
 
इसके बाद से अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता अपने पति विक्की से प्रेग्नेंसी को लेकर बात करती नजर आई हैं। अंकिता विक्की को बताती हैं कि उनका पीरियड मिस हो गया। अंकिता ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया है। 
 
अंकिता ने विक्की को कहा कि मेरे को लग रहा है, मैं बीमार हूं। मेरे को फीलिंग आ रही है अंदर से। मैं ठीक नहीं हूं। मुझे पीरियड नहीं हो रहा है, मुझे घर जाना है। इस पर विक्की बोलते हैं, बीते दिन कहा था कि फर्स्ड डे है। अंकिता कहती हैं, पीरियड्स नहीं आए है और प्रेग्नेंसी के लिए मेरा ब्लड टेस्ट हुआ है। कुछ है तो नहीं अंदर। अंकिता ने बताया कि उनका यूरिन टेस्ट भी हुआ है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। 
 
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में विक्की जैन से शादी की थी। कई बार उनके प्रेगनेंसी रूमर्स सामने आ चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने कहा था कि वे अगले साल बेबी प्लान कर सकती हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' फिर हुई पोस्टपोन, अब अगले साल होगी रिलीज