शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series four more shots please season 3 release date out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (16:20 IST)

वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने

वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने | web series four more shots please season 3 release date out
प्राइम वीडियो ने एम्मी के लिए नॉमिनेट की गई सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के तीसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 21 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध रहेगी। जोयिता पटपटिया के निर्देशन में बनी और देविका भगत, द्वारा लिखित एवं इशिता मोइत्रा के डायलॉग्स के साथ तैयार की गई इस सीरीज़ को प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस ने प्रोड्यूस किया है। 

 
इस अमेज़न ऑरिजिनल के नए सीज़न का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसकी कहानी उसी नाटकीय मोड़ से आगे बढ़ेगी, जहां इसका दूसरा सीज़न समाप्त हुआ था। बेपरवाह, बेफिक्र, एवं उन्मुक्त स्वभाव की चार महिलाओं की कहानी एक बार फिर से पर्दे पर वापस आ रही है, जो ज़िंदगी का आनंद लेने, प्यार बांटने, बड़ी ग़लतियां करने के साथ-साथ यह जानने की कोशिश करती हैं कि वास्तव में कौन सी बात इस मुंबई शहर में उनकी दोस्ती को बनाए रखती है।
 
सीज़न 3 में कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू, और बानी जे ने मुख्य किरदार निभाए हैं, जिसमें प्रतीक बब्बर, लिसा रे, नील भूपलम, राजीव सिद्धार्थ अमृता पुरी, सिमोन सिंह और समीर कोचर एक बार फिर से अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, जिम सरभ, रोहन मेहरा, शिल्पा शुक्ला और सुशांत सिंह भी दर्शकों को इस सीरीज़ के नए सीज़न में नजर आएंगे।
 
अपर्णा पुरोहित, हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, बेफिक्र और हर परिस्थिति के लिए तैयार चार देवियां एक बार फिर से वापस आ गई हैं। फ़ोर मोर शॉट्स प्लीज़ सही मायने में प्यार की सौगात है। इसे भारत के साथ-साथ दुनिया भर के दर्शकों से भरपूर तारीफ और सराहना मिली है, जिसमें आज के जमाने की भारतीय महिलाओं की खूबियों को बड़ी बारीकी से दिखाया गया है, जो महत्वाकांक्षी, साहसी और उन्मुक्त स्वभाव की हैं। यह शो महिलाओं के बीच के मधुर रिश्ते का जश्न मनाता है।
 
'फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन- 3' 23 सितंबर से शुरू होने वाले ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 के लिए प्राइम वीडियो के फेस्टिव लाइन-अप में शामिल है।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
माधुरी दीक्षित की 'माजा मा' ने दर्शकों को दी बड़ी सीख