शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Wajah Tum Ho, Box Office
Written By

वजह तुम हो का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

वजह तुम हो
वजह तुम हो को भारत में 1995 स्क्रीन्स में प्रदर्शित किया गया। फिल्म की सुबह के शो में शुरुआत खास नहीं रही थी। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों से फिल्म को बहुत उम्मीद थी, लेकिन पहले दिन के कलेक्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे। पहले दिन यह फिल्म 2.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। फिल्म की ओपनिंग खराब हो गई है जिसकी वजह से अब इस फिल्म से व्यवसाय की ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है क्योंकि 'वजह तुम हो' जैसी फिल्म के शुरुआती तीन दिन के कलेक्शन अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। 


 
जहां तक प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की जम कर धज्जियां उड़ाई है। मल्टीप्लेक्स जाने वाली ऑडियंस को यह फिल्म पसंद नहीं आई है। सिंगल स्क्रीन में जाने वाले दर्शकों के लिए इस फिल्म में मसाला जरूर है, लेकिन उन्हें भी यह फिल्म खास नहीं लग रही है। 
 
ये भी पढ़ें
देखिए, प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड मूवी 'बेवाच' का ट्रेलर हिंदी में