गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal reveals when a female fan came to his house in shaadi ka joda
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 3 दिसंबर 2023 (11:43 IST)

जब शादी का जोड़ा पहनकर विक्की कौशल के घर पहुंचीं फैन, एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा

जब शादी का जोड़ा पहनकर विक्की कौशल के घर पहुंचीं फैन, एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा | vicky kaushal reveals when a female fan came to his house in shaadi ka joda
Vicky Kaushal Female Fan: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में विक्की की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। विक्की इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई मजेदार खुलासे भी कर रहे हैं।
 
हाल ही में विक्की अपनी एक फीमेल फैन के साथ हुए अनसुने किस्से का खुलासा किया, जिससे विक्की के माता-पिता भी डर गए थे। 'पिंकविला' के साथ एक इंटरव्यू में विक्की कौशल से 'सबसे अजीब' चीजों में से एक के बारे में पूछा गया, जो उनके फैन ने किया हो। 
 
इस पर विक्की ने कहा कि उन्हें ऐसे ज्यादा अनुभव नहीं हुए हैं। एक बार उनकी एक महिला फैन दुल्हन का जोड़ा पहनकर उनके घर आई थीं। हालांकि, वह अपने घर पर नहीं थे, लेकिन पूरी घटना ने उनके पैरेंट्स को डरा दिया था।
 
विक्की ने कहा, मैं आपको ईमानदारी से बताऊंगा कि मेरे साथ कुछ भी अजीब नहीं हुआ है, जिससे मैं कह सकूं कि यह वास्तव में अजीब था। मैंने दूसरों से कहानियां सुनी हैं और वे वास्तव में अजीब थीं, सौभाग्य से मेरे साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। लेकिन हां! एक बार ऐसा हुआ था एक लड़की लाल (दुल्हन) ड्रेस पहने हुए घर पर आ गई थी। सौभाग्य से मैं उस समय घर पर नहीं था, लेकिन मेरी मां और पापा को बहुत डर लग गया था।
 
बता दें कि सैम बहादुर फिल्म मार्शल सैम मानेकशॉ के जवन पर आधारित है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ सस्पेंड, यूजर्स बोले- बहुत सही फैसला