रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan and natasha dalal wedding actor to make entry in quad bike
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जनवरी 2021 (18:00 IST)

बाइक पर बैठाकर अपनी दुल्हनियां नताशा को ले जाएंगे वरुण धवन, करेंगे ग्रैंड एंट्री!

Varun Dhawan
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की शादी की रस्में शुरू हो गई है। वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग अलीबाग में सात फेरे लेंगे। ताजा खबरों की माने तो वरुण धवन शादी में ग्रैंड एंट्री लेने वाले हैं।

 
कहा जा रहा है कि वरुण धवन बाइक पर बैठ ग्रैंड एंट्री लेंगे। वे मंडप में एक स्टाइलिश बाइक पर बैठकर आएंगे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रिसेप्शन के वेन्यू में क्वाड बाइक ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रिसेप्शन में वरुण धवन बाइक से एंट्री लेने वाले हैं।
 
वरुण धवन की ये बाइक ब्लैक और सिल्वर कलर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन के रिसेप्शन में करण जौहर, सलमान खान, मनीष मल्होत्रा, कैटरीना कैफ जैसे सेलेब्स मेहमान बन सकते हैं। वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी से कुछ फोटोज सामने आई है। 
 
बता दें कि वरुण धवन की शादी अलीबाग के द मैंशन हाउस में हो रही है। इसका एक दिन का चार्च 4 लाख रुपए से 4.5 लाख रुपये तक है। इस वेडिंग वैन्यू के लिए उन्हें लगभग 12 लाख रुपये खर्च करने होंगे। वरुण की शादी से पहले वह एक एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे हैं। गनीमत की बात ये रही है कि इस हादसे में वरुण धवन को चोट नहीं आई है और वो एक दम फिट हैं।
ये भी पढ़ें
पर्दे पर गुरु दत्त की भूमिका निभा सकते हैं आमिर खान, भावना तलवार बनाने जा रहीं बायोपिक फिल्म!