शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan and natasha dalal to get married this month 200 people bookings done at hotel
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जनवरी 2021 (14:18 IST)

इसी महीने नताशा दलाल संग सात फेरे लेंगे वरुण धवन, 200 मेहमानों के लिए होटल बुक!

इसी महीने नताशा दलाल संग सात फेरे लेंगे वरुण धवन, 200 मेहमानों के लिए होटल बुक! - varun dhawan and natasha dalal to get married this month 200 people bookings done at hotel
बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन पिछले कुछ समय से शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वह नताशा दलाल को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं। खबर है कि वरुण इसी महीने यानि जनवरी में नताशा संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 
 
वरुण और नताशा के परिवार ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो, वरुण धवन ने अलीबाग के एक होटल में 200 लोगों की बुकिंग कराई है।
खबरों के अनुसार, कोविड-19 की वजह से इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। यह एक पंजाबी शादी होगी। बताया जा रहा है कि शादी के लिए बीच साइड के लोकेशन को फाइनल किया गया है। बताया जा रहा है कि वरुण धवन ने हाल ही में फाइव स्‍टार होटल का विजिट‍ किया था
 
बता दें कि हाल ही में वरुण धवन ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि अगर साल 2021 में सबकुछ ठीक रहा तो, वो नताशा संग शादी कर सकते है। फिल्मफेयर मैगजीन से बातचीत में वरुण ने कहा था, 'पिछले दो साल से हर कोई मेरी शादी को लेकर बात कर रहा है, लेकिन अभी कुछ फिक्स नहीं हुआ है, इस समय दुनियाभर में बहुत अनिश्चितता है लेकिन अगर चीजें ठीक होताी हैं तो शायद इस साल मेरा मतलब है कि मैं इसकी प्लानिंग कर रहा हूं।'
 
वरुण ने बताया था कि नताशा को पहली बार उन्होंने छठी क्लास में देखा था। दोनों 12वीं क्‍लास तक बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। वह नताशा को बास्केटबॉल कोर्ट में लंच ब्रेक के समय आते-जाते देखा करते थे।
 
बता दें कि नताशा दलाल एक फैशन डिज़ाइनर हैं, जिन्होंने न्‍यूयॉर्क से फैशन की पढ़ाई की है। इनदिनों वह भारत में काम कर रही हैं। वहीं वरुण धवन की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आए थे। 
 
ये भी पढ़ें
करिश्मा तन्ना ने की बोल्डनेस की हदें पार, सिर्फ शर्ट पहनकर कराया फोटोशूट