फिल्मों के बीच लंबे अंतराल को लेकर चिंतित नहीं: वाणी कपूर
वर्ष 2013 में आई अपनी पहली ही फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से लोगों का ध्यान खींचने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर को दूसरी हिंदी फिल्म पाने में तीन साल का वक्त लग गया, लेकिन इस बात ने अभिनेत्री को विचलित नहीं किया। यश राज के बैनर तले बनी रोमांटिक-हास्य फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से शुरुआत करने के बाद वाणी इस बीच 2014 में आई ‘‘बैंड बाजा बारात’’ की तेलुगू रिमेक ‘आहा कल्याणम’ में भी नजर आईं। अट्ठाइस वर्षीय अभिनेत्री अब फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की ‘बेफिक्र’ में नजर आएंगी। इन तीन वर्षों में यह उनकी दूसरी हिंदी फिल्म है।
वाणी ने बताया, ‘‘इस बात को लेकर मैं कभी अधिक सोच में नहीं पड़ी कि क्या होगा। क्या होगा अगर मुझे घर पर इंतजार करना पड़े। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि ‘शुद्ध देसी..’ के बाद आदित्य हमेशा मेरे साथ बातचीत कर रहे थे और मुझे आश्वस्त करते कि मुझे लेकर उनके दिमाग कुछ है और वह मेरे लिए किसी सही फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।’’
अभिनेत्री ने कहा कि ऐसा नहीं था कि मेरे पास फिल्मों के प्रस्ताव नहीं आ रहे थे। इस दौरान कुछ फिल्मों के प्रस्ताव आए, लेकिन उन्होंने मुझे कुछ खास अपील नहीं किया।(भाषा)