शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vaishali takkar suicide case actress wrote suicide note in five pages
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (11:19 IST)

सुसाइड नोट में वैशाली ठक्कर ने बयां किया दर्द, शादीशुदा पड़ोसी कर रहा था परेशान

सुसाइड नोट में वैशाली ठक्कर ने बयां किया दर्द, शादीशुदा पड़ोसी कर रहा था परेशान | vaishali takkar suicide case actress wrote suicide note in five pages
'सुसराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस वैशाली कक्कड़ का निधन हो गया है। 30 साल की उम्र में वैशाली ने इंदौर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस को वैशाली के घर से 5 पन्नों का सुसाइड नोट भी बराबद हुआ है।

 
सुसाइड नोट में वैशाली ने राहुल नाम के शख्स का जिक्र किया है, जो उन्हें फिजीकली और इमोशनली परेशान कर रहा था। यह शख्स एक्ट्रेस के पड़ोस में ही रहता है। सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है। 
 
वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल के साथ उसकी पत्नी दिशा पर भी मानसिक रूप से प्रताडित करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। खबरों के अनुसार आरोपी शख्स राहुल को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। 
 
खबरों के अनुसार वैशाली ने सुसाइड नोट में लिखा, I Quit मां। लव यू पापा मां। मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। खुश रहना। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मुझे माफ करना।
 
वैशाली ठक्कर ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'ससुराल सिमर का' में अंजलि का रोल प्ले किया था। वैशाली ये वादा रहा, ये है आशिकी, सुपर सिस्टर्स, लाल इश्क और विष या अमृत, मनमोहिनी 2​​​​​ जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुकी थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'भेड़िया' से सामने आया वरुण धवन का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर