शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vaibhavi upadhyaya tried to break car mirror but died due to head injury
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 26 मई 2023 (13:02 IST)

वैभवी उपाध्याय ने आखिरी दम तक की थी अपनी जान बचाने की कोशिश, लेकिन नहीं हुईं कामयाब

Sarabhai vs Sarabhai actress passes away
Vaibhavi Upadhyaya Death: 'साराभाई वर्सेज साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का 23 मई को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। वैभवी के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वैभवी अपने मंगेतर के साथ उनकी कार में हिमाचल प्रदेश की तीर्थन घाटी घूमने जा रही थीं। उसी दौरान बंजार के पास उनकी गाड़ी ने अचानक कंट्रोल खो दिया और वह 50 फुट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। 
 
इस हादसे में वैभवी का निधन हो गया लेकिन उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी की जान बच गई। पुलिस की टीम इस दुघर्टना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं अब इस हादसे में कई बाते निकलर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद वैभवी ने कार की खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश की थी।
 
 
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि वैभवी ने गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की थी, पर उनके सिर में काफी गहरी चोट लगी थी। उन्हें बंजार के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 
पुलिस ने कहा कि गाड़ी हाई स्पीड में चलाई जा रही थी और इसी वजह से यह हादसा हुआ है। इस एक्सीडेंट में वैभवी ने तो दम तोड़ दिया, लेकिन उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी की जान बच गई। पुलिस ने बताया कि ड्राइविंग करते हुए लापरवाही का केस रजिस्टर हो चुका है। छानबीन चल रही है। 
 
वैभवी उपाध्याय टीवी की मशहूर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन असली पहचान उन्हें 'साराभाई वर्सेज साराभाई' से ही मिली थी। इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में भी काम कर चुकी थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' ने ब्लॉकबस्टर ओपनिंग का खिताब किया अपने नाम