• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urfi javed poses with javed akhtar says finally met my grandfather
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 8 जनवरी 2023 (17:01 IST)

उर्फी जावेद ने जावेद अख्तर से की मुलाकात, बोलीं- आखिरकार दादाजी मिल गए....

उर्फी जावेद ने जावेद अख्तर से की मुलाकात, बोलीं- आखिरकार दादाजी मिल गए.... | urfi javed poses with javed akhtar says finally met my grandfather
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा छाई रहती हैं। इन दिनों उर्फ जावेद ने मशहूर गीतकार और राइटर जावेद अख्तर के साथ मुलाकात को लेकर चर्चा में हैं। 

 
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जावेद अख्तर के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ साथ उर्फी ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, फाइनली मुझे मेरे दादा जी मिल गए। वह एक लीजेंड हैं।
 
उन्होंने लिखा, सुबह-सुबह कई सारे लोग सेल्फी लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे, लेकिन उन्होंने किसी को भी मना नहीं किया और सबसे के साथ नरम स्वभाव से तस्वीरें क्लिक कराईं और बातचीत की। इसके साथ उर्फी ने हंसी वाले इमोजी लगाए हैं। 
 
बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उर्फी का नाम जावेद अख्तर से जोड़ते है। लोग उर्फी जावेद को जावेद अख्तर की नातिन बताते हैं। जिसको लेकर कई बार उर्फी जावेद ने साफ इनकार किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'हसीन दिलरुबा 2' फिर साथ नजर आएंगे विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू, जल्द शुरू होगी शूटिंग