इस वजह से पॉलिटिकल मुद्दों पर बोलने से बचते हैं सैफ अली खान
पिछले कुछ समय से देश में सीएए और एनसीआर को लेकर भारी विरोध चल रहा है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस मामले में अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इस मामले में बॉलीवुड गुटों में बंटता नजर आया है। एक ओर वो सितारे हैं जो कि खुलकर इस पर बात करते हैं तो दूसरी इसपर चुप रहना ही पसंद करते हैं।
अब इस मामले में सैफ अली खान का बयान सामने आया है। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने इस बात का खुलासा किया कि क्यों वो पॉलिटिकल मामलों में नहीं घुसते हैं?
सैफ अली खान ने कहा कि वो अभी भी राजनीतिक गतिविधियों पर पुख्ता नजरिया बनाने की कोशिश कर रहे हैं, इस वजह से ही उन्होंने इस पर कोई भी राय रखना जरूरी नहीं समझा। साथ ही सैफ का यह भी कहना है कि भारत में पॉलिटिकल मुद्दों पर आप बोलते अलग बात हैं और उसे अलग ही तरीके से समझ लिया जाता है।
सैफ अली खान ने कहा कि ऐसे में अगर हम कुछ कहेंगे तो उसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा और कुछ वर्ग के लोग इसके मजे भी लेंगे। वे इस बात से खुश हैं कि वे इन मामलों पर एक राय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वे इससे बुरा महसूस बिल्कुल नहीं करते।