• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tamannaah bhatia wants hrithik roshan vicky kaushal and prabha to be in her swayamvar
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मार्च 2020 (11:48 IST)

अपने स्वयंवर में इन 3 स्टार्स को बुलाना चाहती हैं तमन्ना भाटिया

अपने स्वयंवर में इन 3 स्टार्स को बुलाना चाहती हैं तमन्ना भाटिया - tamannaah bhatia wants hrithik roshan vicky kaushal and prabha to be in her swayamvar
साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपने लुक्स के चलते भी चर्चा में रहती हैं। तमन्ना इन दिनों स्वयंवर पर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि अगर उनका स्वयंवर होता है तो वो इन 3 स्टार्स को अपने स्वयंवर पर बुलाएंगी।

 
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया से पूछा गया कि अगर कभी उनका स्वयंवर होता है तो वे कौन से तीन सुपरस्टार एक्टर्स हैं जिन्हें वे अपने स्वयंवर में देखना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब के साथ ही एक बार फिर यह भी जाहिर हो गया है कि तमन्ना, रितिक रोशन की फैन हैं।
 
तमन्ना ने अपने स्वयंवर में शामिल होने वाले अभिनेताओं के बारे में बात करते हुए रितिक रोशन, विक्की कौशल और प्रभास का नाम लिया।
 
तमन्ना ने ये भी कहा की वो ऑनस्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करती हैं और उनके कॉन्ट्रेक्ट में भी ये लिखा हुआ है मगर रितिक रोशन के साथ अगर उनकी कोई फिल्म हुई तो वो इस पॉलिसी को तोड़ भी सकती हैं।

तमन्ना रितिक रोशन की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने रितिक के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भी काफी बात कीं। तमन्ना ने बताया कि जब कुछ वक्त पहले वो रितिक से मिली थीं तो उन्होंने बताया था कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। वहीं उस वक्त तमन्ना ने रितिक के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई थी।
 
वर्क फ्रंट की बातर करें तो तमन्ना जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगी फिल्म में उनके साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आएंगे। साथ ही तमन्ना तेलुगु फिल्म 'सीटीमार' में भी नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
14 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे राहुल देव, बोले- एज गैप मायने नहीं रखता...