रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Takht, Karan Johar, Raveer Singh, Anil Kapoor, Ali Bhatt
Written By

करण जौहर की तख्त में रणवीर-करीना-आलिया-अनिल के रोल का हुआ खुलासा

तख्त
कुछ दिनों पहले ही करण जौहर ने मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' बनाने का ऐलान किया। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार हैं। अब फिल्म को लेकर इसकी कहानी और किरदारों के खुलासे हो रहे हैं। यह पीरियड ड्रामा औरंगजेब और दारा शिकोह के बीच तख्त को लेकर हो रहे संघर्ष की दास्तां बयां करेगा। करण जौहर अपने करियर में पहली बार इस तरह की फिल्म निर्देशित कर रहे हैं। 


 
अब कलाकारों के किरदारों के बारे में भी खुलासा हुआ है। दारा शिकोह का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे। 

इस फिल्म विक्की कौशल को औरंगजेब का किरदार निभाने को मिलेगा। 

करीना कपूर खान जहांआरा बेगम साहिब बनेंगी। 

अनिल कपूर शाहजहां के किरदार में दिखाई देंगे। 

जहां तक आलिया भट्ट का सवाल है तो वे दारा शिकोह की पत्नी बेगम नादिरा बानू के रोल में नजर आएंगे जिसे दारा बेहद चाहता था। 

भूमि पेडनेकर को औरंगजेब की पत्नी दिलरास बानू बेगम बनने का मौका मिला है। 

जाह्नवी कपूर इस पिल्म में हीरा बाई नामक गुलाम लड़की बनी है जिसे औरंगजेब चाहने लगता है। कम उम्र में ही हीराबाई की मृत्यु हो गई थी जिससे औरंगजेब बेहद दु:खी हो गया था। 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी को लेकर यह खुलासा किया धर्मेन्द्र ने