मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Kareena Kapoor Khan, Alia Bhatt, Janhvi Kapoor, Anil Kapoor in Karan Johars TAKHT
Written By

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में रणवीर, करीना, आलिया, जाह्नवी सहित कई कलाकार

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में रणवीर, करीना, आलिया, जाह्नवी सहित कई कलाकार - Ranveer Singh, Kareena Kapoor Khan, Alia Bhatt, Janhvi Kapoor, Anil Kapoor in Karan Johars TAKHT
2016 में करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' नामक फिल्म निर्देशित की थी। अब वे एक बार फिर डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'तख्त' बनाने की घोषणा की है जो मल्टीस्टारर है। इसमें ढेर सारे कलाकार एक साथ नजर आएंगे। 
 
जरा लीड कलाकारों पर गौर फरमाइए- रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर इस फिल्म में 'तख्त' के लिए लड़ते दिखाई देंगे। फिल्म की स्टार कास्ट जबरदस्त है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की कहानी और किरदार क्या होंगे इस बारे में फिलहाल बताया नहीं गया है। 
 
रणवीर सिंह और करीना पहली बार साथ काम करेंगे। 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में उनकी जोड़ी बनते-बनते रह गई थी। बाद में करीना की जगह दीपिका पादुकोण ने ली जो सीधे रणवीर के दिल में जा समाई। 

 
तख्त में 'राजी' की जोड़ी विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी साथ दिखाई देंगे। आलिया को छोड़ सभी कलाकारों को करण पहली बार निर्देशित करेंगे। जाह्नवी कपूर की यह दूसरी फिल्म होगी। इसके पहले उनकी 'धड़क' के निर्माता भी करण जौहर ही थे। 
 
इस फिल्म की शूटिंग के डिटेल आने वाले दिनों में बताए जाएंगे। फिल्म को 2020 में रिलीज किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
फीका पड़ गया ऐश्वर्या राय का जादू, तीन फिल्में फ्लॉप