• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu starts shooting for mitali raj biopic shabaash mithu
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (17:53 IST)

तापसी पन्नू ने शुरू की 'शाबाश मिट्ठू' की शूटिंग, मिताली राज के किरदार में आएंगी नजर

तापसी पन्नू ने शुरू की 'शाबाश मिट्ठू' की शूटिंग, मिताली राज के किरदार में आएंगी नजर - taapsee pannu starts shooting for mitali raj biopic shabaash mithu
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पास इन दिनों कई फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। इन्हीं में एक है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' भी है। इस फिल्म के लिए तापसी पन्नू जमकर मेहनत कर रही हैं। 
 
खबर है कि तापसी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर प्रशंसकों को ये जानकारी दी है। शूट के पहले दिन अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए तापसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'चलिए शुरू करते हैं। पहला दिन, शाबाश मिट्ठू...।'

 
तापसी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह हाथ में बैट पकड़े और हेलमेट लगाए नजर आ रही हैं। फैंस को उनका यह क्रिकेटर वाला अवतार बेहद पसंद आ रहा है। तापसी को देख तो ऐसा ही लग रहा है कि वह क्रिकेटर की भूमिका के साथ इंसाफ करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 
 
तापसी पन्नू इस रोल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। मिताली राज की दोस्त और पूर्व क्रिकेटर नूशिन अल खादिर तापसी को कोचिंग दे रही हैं। तापसी पन्नू ने कहा था, मैंने पहले कभी क्रिकेट नहीं खेला है, वह बस इस गेम की फैन रही हूं। यह भूमिका एक बड़ी चुनौती बनने जा रही है। लेकिन मुझे लगता है कि दबाव मुझे सबसे अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है।
 
'शाबाश मिट्ठू' की बात करें तो इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं और इस फिल्म को प्रिया अवन ने लिखा है। फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो कर रहा है। मिताली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी में भारत साल 2017 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। 
 
तापसी पन्नू के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म लूप लपेटा की शूटिंग खत्म की है। वह इसके अलावा रश्मि रॉकेट में नजर आने वाली हैं। तापसी फिलम 'दोबारा' और 'हसीन दिलरूबा' में भी दिखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी ने जब सनी देओल से मांगी थी माफी