मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Swara Bhaskar, Veere Di Wedding, Vibrator Scene
Written By

वीरे दी वेडिंग में स्वरा भास्कर के बोल्ड सीन पर क्या बोली उनकी मां

वीरे दी वेडिंग में स्वरा भास्कर के बोल्ड सीन पर क्या बोली उनकी मां - Swara Bhaskar, Veere Di Wedding, Vibrator Scene
हालिया रिलीज फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में एक ऐसा बोल्ड सीन है जो इसके पहले कभी भी हिंदी सिनेमा में देखने को नहीं मिला है। इस सीन में फिल्म की अभिनेत्री स्वरा भास्कर वाइब्रेटर इस्तेमाल कर खुद को संतुष्ट करती नजर आ रही हैं। 
 
इस सीन को लेकर भारी बवाल है। कई लोगों ने इसे घटिया करार दिया है तो कइयों को इसमें कोई आपत्ति नजर नहीं आ रही है। उनका कहना है कि ऑर्गेज़म सीन ही तो दिखाया है तो इसमें इतना हल्ला मचाने की कोई जरूरत नहीं है। 
 
स्वरा की मां ईरा भास्कर ने एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए कहा कि यह हालात इसलिए पैदा हुए हैं कि फिल्म में महिलाओं को वास्तविकता के साथ पेश किया गया है और दर्शकों को इसे स्वीकारने में वक्त लगेगा। 
 
ईरा भास्कर एक फिल्म इतिहासकार भी हैं। उनके मुताबिक सेक्शुअलिटी इंडियन सिनेमा का विषय नहीं है। पिछले कुछ सालों से हमारे सिनेमा का विकास हुआ है और कामुकता पर भी हमारा दृष्टिकोण स्पष्ट है। ऐसी कई बातें हैं जिन्हें गाने के जरिये नहीं दिखाया जा सकता। 
 
उन्होंने इस सीन के बारे में ज्यादा बात नहीं की, लेकिन स्वरा का बचाव जरूर किया। 
ये भी पढ़ें
भारत में ऑटो और ट्रक वाले कर रहे ऐसा कमाल कि लड़कियां बाइक और कार वाले लड़कों को छोड़कर हो रही हैं उनकी दीवानी