रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Swami Om, Bigg Boss, Kareena Kapoor
Written By

करीना ने पैसों के लिए सैफ से किया विवाह... शाहरुख की मां मेरी भक्त: स्वामी ओम

करीना ने पैसों के लिए सैफ से किया विवाह... शाहरुख की मां मेरी भक्त: स्वामी ओम - Swami Om, Bigg Boss, Kareena Kapoor
बिग बॉस सीजन 10 के प्रतियोगी स्वामी ओम बेहद बड़बोले हैं और हम शो में इस बात का नमूना देख चुके हैं। शो में भाग लेने के पहले भी उन्होंने काफी बेसिर-पैर बातें कही हैं। 


 
स्वामी ओम का एक पुरानी वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वे लव जिहाद के मुद्दे पर जो मन में आया बोल रहे हैं। उन्होंने करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को लव जिहाद करार दिया और कहा कि करीना ने पैसों के लिए सैफ से विवाह किया है। उन्होंने कहा कि आमिर, सैफ, शाहरुख ने हिंदू लड़कियों से शादी की है और उन्हें अब हिंदू धर्म अपनाना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो वे उनका अपहरण कर लेंगे। 
 
शाहरुख की मां को अपना भक्त बताते हुए स्वामी ओम ने कहा कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि शाहरुख सुपरस्टार बनेगा। चूंकि गौरी गरीब थी और स्वामी ने शाहरुख के सुपरस्टार बनने की भविष्यवाणी कर दी इसलिए गौरी ने शाहरुख से शादी कर ली। 
 
स्वामी ओम बिग बॉस में भी बड़ी-बड़ी बातें करते रहते हैं और इसलिए सलमान खान की डांट भी कई बार खा चुके हैं। वे एक टीवी चैनल पर लाइव डिबेट में एक महिला को थप्पड़ जमा चुके हैं और खा भी चुके हैं।