सनी लियोनी ने आउटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में सनी अपने परिवार के साथ समंदर किनारे खूबसूरत जगह पर एन्जॉय करते दिख रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर कर सनी ने लिखा, 'बच्चों को बाहर ले जाने और उन्हें लोगों से दूर रखने के लिए एक नई जगह खोज ली, इस सब में बहुत मजा आता है। डेनियल इस जगह को ढूंढने के लिए गुड जॉब बेबी. Lake Balboa!'
आउटिंग के दौरान सनी लियोनी की पूरी फैमिली मास्क लगाए नजर आई। सनी और उनकी फैमिली की ये फोटोज फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं।