शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone outing with kids and husband daniel weber photo viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जून 2020 (11:27 IST)

परिवार संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

परिवार संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें - sunny leone outing with kids and husband daniel weber photo viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने पति डेनियल बीवर और तीनों बच्चों संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। सनी पिछले महीने लॉकडाउन के बीच ही अपनी फैमिली संग भारत से अमेरिका पहुंची थीं। हाल ही सनी अपने पूरे परिवार के साथ बाहर घूमने निकलीं।

 
सनी लियोनी ने आउटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में सनी अपने परिवार के साथ समंदर किनारे खूबसूरत जगह पर एन्जॉय करते दिख रहे हैं। 
 
इन तस्वीरों को शेयर कर सनी ने लिखा, 'बच्चों को बाहर ले जाने और उन्हें लोगों से दूर रखने के लिए एक नई जगह खोज ली, इस सब में बहुत मजा आता है। डेनियल इस जगह को ढूंढने के लिए गुड जॉब बेबी. Lake Balboa!'
आउटिंग के दौरान सनी लियोनी की पूरी फैमिली मास्क लगाए नजर आई। सनी और उनकी फैमिली की ये फोटोज फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना ने आमिर खान से सीखा है यह अहम सबक