रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny leone inspiring performance wins hearts of keralites in calicut
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (16:06 IST)

कालीकट में सनी लियोनी ने किया रैंप वॉक, ऑटिस्टिक बच्चों की जिंदगियों को दिया नया आयाम

कालीकट में सनी लियोनी ने किया रैंप वॉक, ऑटिस्टिक बच्चों की जिंदगियों को दिया नया आयाम | sunny leone inspiring performance wins hearts of keralites in calicut
sunny leone ramp walk: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में कालीकट की यात्रा पर थीं, जहां उन्होंने ऑटिस्टिक बच्चों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और साथ ही केरल के लोगों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। रद्द होने के कगार पर पहुंच रहे एक कार्यक्रम के लिए सनी लियोनी का अटूट समर्थन और उनकी वापसी ने केरल के लोगों के दिलों में उनकी खास जगह बना दी।
 
जैसे ही सनी लियोनी वहां उन बच्चों के साथ हाथ में हाथ डालकर रैंप पर चलीं, उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ऑडियंस में बैठें एक्ट्रेस के प्रशंसक उनके इस कार्य से बहुत प्रभावित हुए। 
 
यह दिन कालीकट के लोगों के जहन में हमेशा के लिए बस गया। ऑटिस्टिक बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सनी लियोनी की अटूट प्रतिबद्धता और बच्चों के लिए उनका स्नेह ने एक स्थायी प्रभाव छोड़ा।
 
रैंप पर सनी लियोनी की मौजूदगी किसी सेलिब्रिटी से कहीं ज्यादा थी। एक्ट्रेस फिलहाल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित अपनी फिल्म "कैनेडी" से दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब प्रशंसा प्राप्त कर रही हैं। इसके अलावा सनी अब तमिल फिल्म "कोटेशन गैंग" में जैकी श्रॉफ, प्रियामणि और सारा अर्जुन जैसी प्रतिभाओं के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सनी देओल के बेटे राजवीर की डेब्यू फिल्म 'दोनों' का ट्रेलर रिलीज, पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा संग रोमांस करते आए नजर