शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone celebrate rakhi with nisha noah and asher and rannvijay singh
Written By

सनी लियोनी ने यूं सेलिब्रेट किया रक्षा बंधन, बांधी इस एक्टर को राखी

सनी लियोनी ने यूं सेलिब्रेट किया रक्षा बंधन, बांधी इस एक्टर को राखी - sunny leone celebrate rakhi with nisha noah and asher and rannvijay singh
Photo : Instagram
15 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया और ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी द्वारा भी राखी का त्योहार मनाया गया। इस खास त्यौहार को सनी ने अपने बच्चों के साथ पूरे रस्मों-रिवाज से मनाया और एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इस वक्त खूब वायरल हो रही है।
Photo : Instagram
सनी लियोनी ने भी एक बॉलीवुड एक्टर का राखी बांधी। सनी लियोनी ने हैंडसम हंक होस्ट और रियलिटी शो जज रणविजय सिंह को राखी बांधी। सनी लियोनी और रणविजय सिंह एमटीवी के शो स्पिल्ट्सविला में साथ देखने को मिलते हैं।
Photo : Instagram
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर राखी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में न सिर्फ सनी लियोनी बल्कि उनके बच्चे और उनका पति भी नजर आ रहे हैं।
Photo : Instagram
सनी लियोनी के जुड़वा बेटे नोआह और एशर को बेटी निशा कौर वेबर ने राखी बांधी। तीनों बच्चों बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं।
Photo : Instagram
सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने भी राखी बंधवाई। इस तस्वीर में वो बड़े प्यार से अपनी मुंहबोली बहन से राखी बंधवाते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी ने ठुकराया 10 करोड़ का ऑफर, वजह है बेहद खास