• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Arbaaz Khan, Tera Intezaar
Written By

भाग्यशाली हूं जो यह मौका मिला: सनी लियोन

सनी लियोन
सनी लियोन का कहना है कि वह अरबाज खान के साथ काम करने का मौका मिलने पर खुद को भाग्यशाली समझती हैं। फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में सनी और अरबाज एक साथ नजर आएंगे।
फिल्म पर सवाल पूछने पर ‘मस्तीजादे’ की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ जी हां..अफवाहें सच हैं। मैं अरबाज के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। मुझे नहीं पता जिंदगी मुझे कहां ले जा रही है और आगे क्या होगा। मुझे लगता है कि सभी घटनाओं के पीछे कोई न कोई कारण जरूर होता है।’’ ‘तेरा इंतजार’ राजीव वालिया की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी।
 
सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ में भी सनी एक विशेष गाने पर थिरकती नजर आएंगी। सनी ने कहा, ‘‘मैं अपने आप को भाग्यशाली मानती हूं। बॉलीवुड में मेरा अब तक का जो सफर रहा है, उसके लिए मैं काफी आभारी हूं। यह कोई अपवाद नहीं है। मैं काफी उत्साहित हूं।’’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
राज कपूर : हम तुम्हारे रहेंगे सदा