गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. गदर 2 की सफलता के बीच सनी देओल ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (13:34 IST)

गदर 2 की सफलता के बीच सनी देओल ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की

Sunny Deol will not contest lok sabha election | गदर 2 की सफलता के बीच सनी देओल ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल कर रही है। वे बीजेपी की ओर से सांसद भी हैं। 2024 में चुनाव होने वाले हैं और सनी देओल ने घोषणा की है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। 
 
एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सनी ने कहा कि एक्टिंग ही उनका पहला चुनाव है। वे जिस सोच के साथ राजनीति में आए थे वो वे अभिनेता रहते हुए भी कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। 
 
सनी ने कहा कि एक्टिंग में वे अपनी दिल की कर सकते हैं, लेकिन राजनीति में कुछ वादा किया है तो उसे पूरा नहीं कर पाना बर्दाश्त नहीं होता। 
 
गौरतलब है कि गुरदासपुर से सनी देओल ने चुनाव लड़ा था और 2019 के लोकसभा चुनाव में वे विजयी रहे थे। 
 
माना जा रहा है कि गदर 2 की सफलता के बाद सनी के करियर में फिर उछाल आया है। कई फिल्में उनको लेकर प्लान की जा रही है इसलिए वे फिल्म पर ही फोकस करने की सोच रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
'चंद्रयान 3' का मजाक उड़ाना प्रकाश राज को पड़ा भारी, दर्ज हुई शिकायत