गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. गदर 2 ने दंगल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया पार, 400 करोड़ के करीब
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (11:53 IST)

गदर 2 ने दंगल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया पार, 400 करोड़ के करीब

Gadar 2 box office collection
Gadar 2 box office reoport : सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल कर रही है और दूसरे सप्ताह में भी चार दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 
 
फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार 20.50 करोड़ रुपये, शनिवार 31.07 करोड़ रुपये, रविवार 38.90 करोड़ रुपये और सोमवार 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 11 दिनों में फिल्म अब तक 388.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
दंगल अब 400 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए तैयार है। उम्मीद है कि एक या दो दिन में यह फिल्म इस क्लब में धमाकेदार एंट्री लेगी। 
 
आमिर खान की दंगल का लाइफटाइम कलेक्शन गदर 2 ने 11 दिनों में ही पार कर लिया है। अब केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन के लाइफ टाइम कलेक्शन पर गदर 2 की निगाह है। 
 
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 फिल्म गदर का सीक्वल है जो 2001 में रिलीज हुई थी। गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में हैं। यह फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की जवान के लिए दुनिया भर के 6 सबसे बड़े एक्शन निर्देशक आए साथ