• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sultan, Salman Khan, Deepika Padukone, Hindi Film
Written By

SULTAN : सलमान के साथ दीपिका फाइनल!

सुल्तान
सुल्तान की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है और अब तक हीरोइन फाइनल नहीं हुई है। कई नामों पर चर्चा हुई, लेकिन मुहर किसी पर नहीं लगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक दीपिका पादुकोण का नाम तय हो गया है और सिर्फ घोषणा होने की देर है। वे फिल्म में सलमान की हीरोइन होंगी। 
गौरतलब है कि दीपिका कई बार ख्वाहिश जारी कर चुकी है कि वे सलमान के साथ फिल्म करना चाहती हैं, लेकिन अब तक एक भी फिल्म नहीं कर पाई। प्रेम रतन धन पायो और किक उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन डेट्स की समस्या के चलते उन्हें ये फिल्में छोड़ना पड़ी। अब शायद 'सुल्तान' के जरिये उनकी यह इच्छा पूरी हो।