मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonali Bendre, Vivek Oberoi, India Best Dramebaaz
Written By

कैंसर से जूझ रही सोनाली बेन्द्रे को याद कर रो पड़ा यह एक्टर

सोनाली बेन्द्रे
फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे इस समय अमेरिका में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उनके ठीक होने की दुआ उनके फैंस अलग-अलग जगहों से कर रहे हैं और सोनाली को यह पता भी नहीं होगा कि कौन उनके लिए प्रार्थना कर रहा है। 
 
टीवी शो 'इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज' से सोनाली जुड़ी हुई थीं। वे इस शो में जज के रूप में नजर आती थीं। हाल ही में इस शो में कुछ प्रतियोगियों ने कैंसर से जूझ रही एक डांसर पर आधारित प्रदर्शन किया। वह डांसर न इस बीमारी से लड़ती है बल्कि जीत भी जाती है। 


 
यह एक्ट देख शो के जज विवेक ओबेरॉय रो पड़े। उन्हें सोनाली की याद आ गई जो सचमुच में कैंसर से लड़ रही हैं। विवेक ने बताया कि सोनाली उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं।  वे रोजाना सोनाली के लिए प्रार्थना करते हैं और उन्हें बहुत मिस करते हैं। उनके साथ अन्य जज हुमा कुरैशी और ओमंग कुमार की भी आंखें गीली हो गईं।