खुलासा... नूर में सनी लियोन के रोल का
21 अप्रैल को सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'नूर' रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा कोई लोकप्रिय चेहरा नहीं है। हां, सनी लियोन जरूर इस फिल्म में छोटा-सा रोल अदा कर रही हैं और उनके इस रोल का खुलासा भी हो गया है।
सनी लियोन इस फिल्म में सनी लियोन के रूप में ही नजर आएंगी। सोनाक्षी, नूर नामक रिपोर्टर की भूमिका अदा कर रही हैं। नूर को सनी लियोन का इंटरव्यू लेने के लिए कहा जाता है। न चाहते हुए भी उसे जाना पड़ता है। नूर के बॉस से सनी लियोन शिकायत भी करती है।
सोनाक्षी के अनुसार इंटरव्यू वाला सीन उम्दा बन पड़ा है। सनी का इतने छोटे रोल के लिए हां कहना सोनाक्षी के दिल को छू गया है। सोनाक्षी के अनुसार यह सीन दर्शकों को बहुत अच्छा लगेगा।