• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sikandar movie background music composer Santosh Narayanan shares his experience of working with Salman Khan
Last Modified: शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (14:23 IST)

सिकंदर के बैकग्राउंड म्यूजिक कंपोजर संतोष नारायणन ने शेयर किया सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव

सिकंदर के बैकग्राउंड म्यूजिक कंपोजर संतोष नारायणन ने शेयर किया सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव - Sikandar movie background music composer Santosh Narayanan shares his experience of working with Salman Khan
साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' के पावर-पैक टीजर ने रिलीज होते ही हर किसी को चौंका दिया। जहां टीजर ने सलमान खान की बेहतरीन स्वैग को एक बार फिर सबके सामने पेश किया, वहीं इसकी जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक (बीजीएम) को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। 
 
इस आकर्षक बीजीएम के निर्माता संतोष नारायणन, जो अपने काम को लेकर बेहद उत्साहित हैं, ने टीम के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि 'सिकंदर' के बीजीएम को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया पर वह कैसा महसूस कर रहे हैं।
 
इसपर संतोष ने कहा, मैं बेहद आभारी हूं और खुशी से भरा हूं कि संगीत दर्शकों के साथ जुड़ रहा है। यह मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है, और यह किसी सपने जैसा लगता है।
 
जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान और कहानी को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म का स्कोर बनाना कैसा रहा, तो उन्होंने जवाब दिया, मैं आमतौर पर स्क्रिप्ट के साथ स्कोर और गानों को जितना हो सके उतना जोड़ने की कोशिश करता हूं। सिकंदर में, मुरुगदोस सर ने सलमान खान के व्यक्तित्व और उनके निभाए किरदार को शानदार तरीके से बुना है। इससे मुझे स्कोरिंग में जरूरत पड़ने पर महाकाव्य जैसा जाने की आज़ादी मिली। मैंने सलमान सर द्वारा निभाए गए किरदार की स्क्रीन पर मौजूदगी को और ऊंचा उठाने के लिए खास कोशिश की है।
 
जब संतोष से पूछा गया कि सुपरस्टार सलमान खान और निर्देशक ए आर मुरुगदोस के साथ काम करना कैसा रहा, तो उन्होंने कहा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सलमान सर हमेशा प्रेरित करते हैं और उनके साथ काम करना बेहद मजेदार है। मुरुगदोस सर हमारे तमिलनाडु के महान निर्देशक हैं और उन्होंने सिकंदर के लिए मुझे बहुत खास इनपुट दिए हैं।
 
सलमान खान ईद 2025 पर 'सिकंदर' के साथ धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और निर्देशन ए आर मुरुगदोस ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
श्रेया चौधरी ने की अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बात, बोलीं- रितिक रोशन ने किया प्रेरित