क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी दयाबेन की वापसी? असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। वहीं फैंस लंबे समय से दिशा वकानी के शो में कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं। शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी लंबे समय से पर्दे से दूर है।
'तारक मेहता' के मेकर्स कई बार शो में दयाबेन की वापसी की बात कह चुके हैं। एक बार फिर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दयाबेन की शो में वापसी होगी या नहीं इसपर बात की है। असित मोदी ने न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू के दौरान शो में दयाबेन की अनुपस्थिति के बारे में बात की।
असित मोदी ने कहा, वे चाहते हैं कि दिशा शो में वापसी कर लें। हालांकि उन्हें अब नहीं लगता हैं कि दिशा वकानी शो में वापसी करेंगी। उन्होंने कहा कि हालांकि दयाबेन का वापस आना बहुत ज़रूरी है क्योंकि मुझे भी उनकी याद आती है। कभी-कभी हालात ऐसे बदल जाते हैं कि कुछ चीजें होती हैं और देर हो जाती है।
उन्होंने कहा, कभी-कभी कहानी लंबी हो जाती है, कभी बड़े इवेंट्स होते हैं, जैसे 2024 के चुनाव, आईपीएल, और वर्ल्ड कप मैचेस, या फिर बारिश का मौसम। इन वजहों से देरी हो जाती है। दिशा वकानी अब शो में वापस नहीं आएंगी क्योंकि वह अपनी दो बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं।
असित मोदी ने कहा, मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूँ। मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं। उनके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन की तरह हैं। आज भी उनका परिवार मेरे बहुत करीब है। मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी थी। उनके पिता और भाई भी मेरे परिवार के जैसे हैं। हमने 17 साल तक साथ काम किया, तो वह परिवार जैसा बन जाता है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेगा और वह लौटेगी। अगर वह वापस आती हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा। अगर किसी वजह से वह वह नहीं आतीं, तो मुझे शो के लिए नई दयाबेन लानी होगी। नई दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन चल रहे हैं।