शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shooting for zoya akhtars the archies wraps up in ooty
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जून 2022 (12:52 IST)

ऊटी में खत्म हुई जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग, कई स्टारकिड्स आएंगे नजर

ऊटी में खत्म हुई जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग, कई स्टारकिड्स आएंगे नजर | shooting for zoya akhtars the archies wraps up in ooty
फिल्ममेकर जोया अख्तर ने नेटफ्लिक्स पर आने वाली अपनी फिल्म 'द आर्चीज' के लिए ऊटी में होनी वाली शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म से बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।

 
'द आर्चीज' शाहरुख खान की बेटी सुहाना और श्रीदेवी एवं फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की पहली फिल्म होगी। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी इसके जरिए फिल्म उद्योग में पदार्पण करने वाले हैं।
 
'टाइगर बेबी' बैनर तले रीमा कागती के साथ फिल्म बना रहीं अख्तर ने ऊटी में शूटिंग पूरी होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने लिखा, 'शूटिंग पूरी हुई। धन्यवाद ऊटी।'
 
खुशी कपूर ने शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाने की तस्वीरें साझा कीं। इस फिल्म में खुशी कपूर बेट्टी कपूर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। जबकि सुहाना खान वेरोनिका लोज, तो अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज के पेप कॉमिक्स स्टैंडअलोन किरदार में नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
बेटी वामिका के साथ साइकिल चलाती दिखीं अनुष्का शर्मा, वीडियो वायरल