शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shehnaaz gill and diljit dosanjh hausla rakh trailer released
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (17:06 IST)

शहनाज गिल की फिल्म 'हौसला रख' का ट्रेलर रिलीज, दिलजीत दोसांझ के साथ आएंगी नजर

Shehnaaz Gill और Diljit Dosanjh की फिल्म Honsla Rakh का Trailer आया सामने, 15 october को रिलीज होगी फिल्म - shehnaaz gill and diljit dosanjh hausla rakh trailer released
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही उनकी खास दोस्त शहनाज गिल ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है। इसी बीच शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा नजर आएंगे। 

 
शहनाज की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म के ट्रेलर ने उनकी बेसब्री और बढ़ा दी है। ट्रेलर में शहनाज गिल काफी क्यूट दिख रही हैं। 2 मिनट 56 सेकेंड का ये ट्रेलर काफी मजेदार और कॉमेडी से भरपूर है।
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि शहनाज, दिलजीत के बच्चे की मां बन जाती हैं, लेकिन वो बच्चे को दिलजीत को सौंपकर चली जाती हैं। जिसके बाद दिलजीत अपने बेटे को पालते हैं। इसी बीच एक्टर की लाइफ में सोनम बाजवा की एंट्री होती है, लेकिन तभी शहनाज भी वापस लौट आती हैं।
 
अब कहानी में क्या ट्विस्ट है, ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। यह फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। 'हौसला रख' एक पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे अमरजीत सिंह ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के जरिए दिलजीत दोसांझ प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' का टीजर आया सामने, इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज