गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Katrina Kaif, Zero Trailer, Jacket
Written By

सबके सामने कैटरीना कैफ की जैकेट उतार दी शाहरुख खान ने

शाहरुख खान
मौका था फिल्म ज़ीरो के ट्रेलर लांच का। लोग जमा हो चुके थे। शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और निर्देशक आनंद एल राय सामने बैठ सवालों के जवाब दे रहे थे। 


 
अचानक शाहरुख खान उठे और कैटरीना के पास गए। कान में कुछ कहा और कैटरीना की जैकेट उतार दी। 


 
वापस आकर अपनी जगह पर बैठे और कहा कि खूबसूरती को ढंकना नहीं चाहिए। कैटरीना मुस्कुरा दीं। 


 
इसके बाद शाहरुख ने वो जैकेट पहन ली। कैटरीना ने उन्हें पलटने को कहा। जैकेट के पीछे लिखा था - द बेड गाय। शाहरुख को यह बात पता ही नहीं थी और वे मजे से फोटो खिंचवा रहे थे।