बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Satte Pe Satta, Hrithik Roshan, Satrangi, Anushka Sharma, Rohit Shetty, Farah Khan
Written By

रितिक रोशन को लेकर बन रही सत्ते पे सत्ता के रीमेक का यह होगा नाम

रितिक रोशन को लेकर बन रही सत्ते पे सत्ता के रीमेक का यह होगा नाम - Satte Pe Satta, Hrithik Roshan, Satrangi, Anushka Sharma, Rohit Shetty, Farah Khan
सत्ते पे सत्ता के रीमेक को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बातें लगातार हो रही हैं। यह अब तय हो गया है कि रितिक रोशन लीड रोल निभाएंगे और उनका साथ देंगी अनुष्का शर्मा। रोहित शेट्टी प्रोड्यूसर रहेंगे और निर्देशन की बागडोर फराह खान के हाथों में होगी। 
 
चूंकि सत्ते पे सत्ता अंग्रेजी फिल्म सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स से प्रेरित थी, इसलिए रोहित को इस रीमेक के राइट्स सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स के निर्माताओं से लेना होंगे और इस दिशा में काम भी हो रहा है। 
 
सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन का डबल रोल था। अमिताभ रवि और बाबू के रूप में दिखाई दिए थे, लेकिन सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स में बाबू वाला रोल नहीं था। 
 
खबर है कि सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स के निर्माताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपनी मूल फिल्म के साथ छेड़खानी नहीं करने देंगे इसलिए रितिक रोशन का फिल्म में डबल रोल नहीं होगा। 
 
फिल्म का नाम 'सतरंगी' तय हुआ है। फिल्म सात भाइयों की कहानी है इसलिए मेकर्स को यह नाम बेहतर लग रहा है। 
ये भी पढ़ें
3 फिल्मों से होगी शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी, बर्थडे पर हो सकती है घोषणा