शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan credited sushant singh rajput as her acting coach video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (14:37 IST)

सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत को माना था अपना कोच, थ्रोबैक वीडियो वायरल

सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत को माना था अपना कोच, थ्रोबैक वीडियो वायरल - sara ali khan credited sushant singh rajput as her acting coach video viral
सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। सुशांत के निधन के बाद से स्टार किड्स को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच सारा अली खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह सुशांत सिंह राजपूत की जमकर तारीफ करती दिख रही हैं।
 
यह वीडियो फिल्म 'केदारनाथ' के दौरान की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। वीडियो में सारा कहती हैं, 'मुझे नहीं पता मैं इस फिल्म को कैसे पूरा करती। मैंने सच में अपना बेस्ट देने की कोशिश की लेकिन मुझे लगता है कि यह सुशांत के बगैर संभव नहीं हो पाता।'
सारा आगे कहती हैं कि 'सुशांत ने सेट पर बहुत मदद की। कई बार ऐसा था कि मैं थोड़ा डरी हुई थी और नर्वस थी लेकिन वो हमेशा मेरे साथ खड़े थे। जब भी मैं हिन्दी में कुछ गड़बड़ बोलती सुशांत मुझे सिखाते थे। सुशांत मुझसे कहते थे कि मेरे से जब भी बात करना हिन्दी में बात करना, तो जो भी मैंने टूटी फूटी हिन्दी सीखी इन्होंने ही सिखाई। इंशा अल्लाह थोड़ी बहुत एक्टिंग भी सीख ली।'
फिल्म ‘केदारनाथ’ सारा अली खान की पहली फिल्म थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद सारा की चर्चा ही ज्यादा रही। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी इसे लेकर कहा था कि मुझे याद है कि 'केदारनाथ' के समय मीडिया ने उसे (सुशांत) नकार दिया था। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। वह देख सकता था कि उसे उस तरह का प्यार नहीं मिल रहा है क्योंकि उस समय सब कुछ सारा के आस पास केंद्रित था। वह बस खो गया था।
 
ये भी पढ़ें
इरफान खान के बेटे बाबिल बोले- नेपोटिज्म पर बोलो लेकिन सुशांत को कारण मत बनाओ