शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay leela bhansali told film making is his everything
Last Modified: शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (14:12 IST)

फिल्म मेकिंग को सबसे प्यारी चीज मानते हैं संजय लीला भंसाली

sanjay leela bhansali told film making is his everything - sanjay leela bhansali told film making is his everything
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार संजय लीला भंसाली, फिल्म मेकिंग को सबसे प्यारी चीज मानते हैं। भंसाली फिल्म इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ फिल्म मेकर्स में से एक हैं, जो कुछ सबसे कमाल की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में हमेशा खूबसूरत विजुअल्स, जबरदस्त कहानी और बेहतरीन कलाकार के अलावा उनके द्वारा बनाए गए लाजवाब संगीत के लिए जानी जाती हैं।
 
हाल ही में संजय लीला भंसाली एक टॉक शो में पहुंचे, जिसका प्रोमो जारी हुआ है। प्रोमो में भंसाली कह रहे हैं कि फिल्म मेकिंग उनके लिए सबसे प्यारी चीज़ है। उन्होंने कहा, यह मेरा भगवान है, यह मेरी माँ है, यह मेरा पिता है, यह मेरा प्रेमी है, यह मेरा सबकुछ है।
 
संजय लीला भंसाली ने खामोशी : द म्यूजिकल, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक, गुजारिश, गोलियां की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी,पद्मावत और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी बेहतरीन फ़िल्में निर्देशित की हैं।
 
भंसाली अब अपने अगले प्रोजेक्ट लव एंड वॉर की तैयारी कर रहे हैं। इस फ़िल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल हैं। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
ये भी पढ़ें
दो पत्ती की कहानी सुनने के बाद इस बात को लेकर चिंतित थीं काजोल, कनिका ढिल्लन ने किया खुलासा