बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt talk about remake of song o saki saki song
Written By

'ओ साकी साकी' गाने के रीमेक को लेकर संजय दत्त ने दिया यह बयान

'ओ साकी साकी' गाने के रीमेक को लेकर संजय दत्त ने दिया यह बयान - sanjay dutt talk about remake of song o saki saki song
बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त जल्द ही मराठी फिल्म बाबा के निर्माण से मराठी फिल्म इडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार है। हाल ही में संजय दत्त की साल 2007 में आई फिल्म मुसाफिर' के लोकप्रिय गाने 'ओ साकी साकी' का रीमेक वर्जन जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में रिलीज किया गया।


इस गाने में नोरा फतेही डांस करते हुए नजर आ रही हैं। गाने का ऑरिजनल वर्जन कोएना मित्रा पर फिल्माया गया है। संजय दत्त का कहना है कि वह इस बात को लेकर बेहद खुश है कि ओ साकी साकी गाना आज भी लोकप्रिय है और उसका रीमेक बनाया गया है।

संजय दत्त ने गाने 'ओ साकी साकी' के रीमेक को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा है। इस गाने के रीमेक बनने से पता चलता है कि गाना अभी भी लोकप्रिय है। यह बहुत अच्छी बात है। 
 
वहीं, कोएना मित्रा ने कहा कि वह गाने के रीमेक बनने से खुश नहीं हैं और उन्होंने संगीतकारों से अपील की है कि पुराने हिट गानों का रीमेक बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
करीना कपूर से काफी प्रभावित हैं दिलजीत दोसांझ