शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sameera reddy speaks on postpartum depression and weighed 105 kgs
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 मई 2021 (11:53 IST)

डिलीवरी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं Sameera Raddy, इतना हो गया था वजन

डिलीवरी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं Sameera Raddy, इतना हो गया था वजन - sameera reddy speaks on postpartum depression and weighed 105 kgs
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मदर्स डे पर समीरा ने अपनी प्रेग्नेंसी, इस दौरान आए बदलाव, विचारों और लोग क्या कहेंगे वाली बातों सहित कई मुद्दों पर विचार प्रकट किए हैं। 

 
समीरा का कहना है कि जब प्रेग्नेंसी में उनका वजन 105 किलो हो गया था। ऐसे में जब अपने बेटे को गोद में लिया तो खुशी नहीं हुई। समीरा ने कहा, जब मैं प्रेग्नेंट थी, मैंने सोचा था कि मैं उन पेज 3 मॉम्स की फोटोग्राफर्स को पोज दूंगी एक परफेक्ट बंप के साथ। मेरे मातृत्व का विजन ग्लैमर वर्ल्ड से था। लेकिन 9 महीने बाद, मेरा वजन 105 किलोग्राम हो गया। 
 
उन्होंने कहा, जब मैंने मेरे सुंदर बेटे को गोद में लिया, मुझे खुशी महसूस नहीं हो रही थी। मैं बच्चे के जन्म के बाद होने वाले डिप्रेशन में चली गई। इसी बीच उनके पति अक्षय ने बच्चे के डायपर चेंज करने से लेकर सबकुछ किया। 
 
एक्ट्रेस कहती हैं, मैं यही सोचती थी कि दूसरी एक्ट्रेसेस कैसे एक महीने में ही काम कर लौट जाती हैं। मेरी सास कहती रहती थीं, तुम्हारा बेबी स्वस्थ है, तुम्हारा पति कितना सपोर्ट करता है... तुम अपसेट क्यों हो? मेरे पास कोई जवाब नहीं था। जब मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हुई, मैं घर आई और जोर—जोर से रोई। ये भी ग्लानि थी कि मैं मेरे बेटे के लिए वहां नहीं थी।
 
समीरा ने कहा, ये एक साल तक चला। तब तक मैं फिल्म इंडस्ट्री से कट चुकी थी। मेरा वजन उतना ही था 10 किलोग्राम और उस समय, मैं एलोपेसिया एरेटा (तेजी से बाल झड़ने का रोग) से डायग्नोस की गई। बालों के गुच्छे मेरे सिर से झड़ते थे। तब एक्ट्रेस को महसूस हुआ कि उनकी समस्या ज्यादा गहरी थी। उन्हें हकलाने, वजन ज्यादा होने, दो प्रतिभाशाली बहनों के साथ बड़ा होने और उसे इंडस्ट्री के प्रेशर से पार पानी थी जो आपकी लगातार स्क्रूटनी करती है। 
 
समीरा ने कहा, तब भी, एजेंसीज मुझसे पूछतीं कि क्या आप यम्मी मम्मी बनेंगी, या एक योगा मम्मी बनेगी या फिर वही 'सेक्सी सेम' बनेंगी। लेकिन मैंने तय किया कि मैं फॉलोअर्स बनाने के लिए झूठी जिंदगी नहीं जिउंगी। 
 
ये भी पढ़ें
सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद Salman Khan ने लगाए Radhe में 21 कट, वजह है खास