रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sameera reddy reduced weight shared transformation photos
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 जून 2021 (17:02 IST)

समीरा रेड्डी ने शेयर किया अपना ट्रांसफॉर्मेशन लुक, बताया कैसे हुईं फिट

समीरा रेड्डी ने शेयर किया अपना ट्रांसफॉर्मेशन लुक, बताया कैसे हुईं फिट - sameera reddy reduced weight shared transformation photos
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई बार अपने बढ़े वजन की वजह से ट्रोल हो चुकी समीरा रेड्डी ने अब अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया है। हाल ही में समीरा ने अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काफी फिट नजर आ रही है।

 
समीरा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया है। पहली तस्वीर में समीरा का पेट बाहर नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी तस्वीर में पेट एकदम अंदर दिख रहा है। इसके साथ समीरा ने बताया कि कैसे उन्होंने अपना वजन घटाया।

समीरा ने लिखा, फोटोज लोगों को काफी धोखा दे सकती हैं। फिटनेस फ्राइडे पर मैं खुद को ध्यान दिलाना चाहती हूं कि जो मैं देख रही हूं, वह मैंने अभी तक अचीव नहीं किया है। हां, मैं वर्कआउट करती हूं और मुझे रिजल्ट भी नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी भी मेरे पास बेली फैट है जो मुझे पता है कि कुछ महीनों में खत्म हो जाएगा।
 
उन्होंने लिखा, मैं खुद को इंस्पायर करती हूं उन लोगों को देखकर जो रियल में ऐसे ही नजर आते हैं। यह मेरा फिटनेस मोटिवेशन है और यह मुझे हार्डवर्क करने पर मजबूर करता है। मेरा यह हफ्ता अच्छा निकला है। मैंने हर जगह से अपना वजन थोड़ा-थोड़ा कम किया है और ये तभी मुमकिन हो पाया जब मैंने इंटरमिटेन्ट फास्टिंग की और चीनी का इस्तेमाल बहुत कम कर दिया। 
 
समीरा ने लिखा, मैं नियमित रूप से व्यायाम करती हूं और हफ्ते में चार बार बैडमिंटन खेलती हूं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं इसे आगे भी कायम रखूं। मुझे लगता है कि ये मेरा दिवाली का गोल है। आपका कैसा चल रहा है? 
 
बता दें कि समीरा ने साल 2014 में एक बिज़नसमैन अक्षय वर्दे से शादी रचाई थी। दोनों को साल 2015 में एक बेटा हुआ। उनकी बेटी नायरा भी हैं। समीरा ने डरना मना है, नो एंट्री, रेस, दे दना दन जैसी कई फिल्में की हैं।
 
ये भी पढ़ें
बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने शेयर की हॉट तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल