गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sameera reddy gained 102 kg weight after first pregnancy share photo
Written By

पहली प्रेग्नेंसी के बाद समीरा रेड्डी का वजन हो गया था 102 किलो, शेयर की पहले और अब की तस्वीर

पहली प्रेग्नेंसी के बाद समीरा रेड्डी का वजन हो गया था 102 किलो, शेयर की पहले और अब की तस्वीर - sameera reddy gained 102 kg weight after first pregnancy share photo
Photo : Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंज्वॉय कर रही हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। समीरा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। समीरा ने साल 2015 में एक बेटे को जन्म दिया था इस दौरान रीरिक रूप से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
Photo : Instagram
हाल ही में समीरा ने सोशल मीडिया पर पहले और अब की एक तस्वीर शेयर करते हुए भावनात्मक पोस्ट लिखा है। समीरा ने जून 2015 में प्रेगनेंसी के बाद बढ़े वजन और अप्रैल 2019 में अपने फिगर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं मई 2015 में 102 किलोग्राम की हो गई थी। हंस का जन्म हुआ था। उस दौर में मैं मानसिक रूप से काफी अस्वस्थ हो गई थी।
समीरा ने लिखा, मुझे ये कहने में कोई परहेज नहीं है कि मेरा कॉन्फिडेंस काफी कम हो गया था। मैं जमाने की नजरों से दूर हो गई थी। मेरी अंदर इतनी छमता नहीं थी कि मैं इतने समय तक फिट और फाइन रहने के बाद जमानें की नजरों में जज की जाऊं।
पिछले दिनों जब समीरा को उनके बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोल किया गया तो उन्होंने ट्रोलर्स को रिप्लाई करते हुए लिखा था, हर कोई करीना कपूर नहीं हो सकता, जो प्रेग्नेंसी के बाद तेजी से अपना वजन कम कर सके।
ये भी पढ़ें
रेप के आरोपी आसाराम पर बनेगी बायोपिक, इस प्रोड्यूसर ने खरीदे राइट्स!