बॉडीगार्ड शेरा संग सिख लुक में नजर आए सलमान खान, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जो भी करते हैं बहुत अलग करते हैं। वे हर बार अपने फैंस को अपने स्टाइल से ट्रीट करते रहते हैं। सलमान खान फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' में पहली बार एक सिख पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्मसे सलमान का लुक पहले ही रिलीज हो चुका है।
अब सलमान खान ने एक बार फिर अपना सिख लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान खान के साथ इस तस्वीर में उनके बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आ रहे हैं।
सलमान के साथ-साथ शेरा भी सरदार के गेटअप में नजर आ रहे हैं। सलमान ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ऐलॉयल्टी….शेरा।' सलमान ने इस तस्वीर में शेरा को भी टैग किया है।
वहीं शेरा ने भी इसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आपके साथ तबतक खड़ा रहूंगा जब तक हमें मौत नहीं अलग कर देती, आपको बहुत प्यार करता हूं मालिक।'
बता दें कि सलमान और शेरा कई सालों से एक साथ ही हैं। सलमान को शेरा बहुत ज्यादा प्यार करते हैं औऱ उन्हें मालिक कहकर बुलाते हैं। 'अंतिम' सलमान खान प्रोडक्शंस की फिल्म है जो अगस्त 2021 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में सलमान के साथ आयुष शर्मा नजर आएंगे।